एटा, अगस्त 30 -- बेरोजगार युवक-युवतियों के उत्थान को उद्योग विभाग ने ऋण योजना, प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता लाने को नई मुहिम शुरू की गई है। शनिवार को मुहिम के दौरान उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, स्टाफ ने फुटपाथ पर काम करने वाले मोची, दर्जी, नाई से संपर्क कर उनको योजनाओं की जानकारी प्रदान की है। उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत ने बताया प्रदेश सरकार की ऋण योजना, प्रशिक्षणदायी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को पहुंचाने बेरोजगार युवाओं से संपर्क कर उनको जानकारी दी जा रही है। उन्होंने स्टाफ के साथ शहर में फुटपाथ पर काम करने वाले मोची, दर्जी, नाई, हलवाई, बढ़ई, लुहार एवं राज मिस्त्री का काम करने वाले युवाओं से संपर्क किया। उपायुक्त उद्योग ने बताया विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में दर्जी, मोची नाई, हलवाई, बढ़ई, लुहार, एवं राजमिस्त्री का काम करने वाले व्यक्...