भभुआ, अगस्त 19 -- जाम में फंसने पर गंतव्य स्थानों पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं लोग स्कूलों जाने व छुट्टी होने पर लौटने के दौरान बच्चे रहते हैं भयभीत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क के फुटपाथ पर दुकान और वाहन लगाए जाने से रोड जाम की समस्या बढ़ गई है। भगवानपुर में आए दिन रोड जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूलों में पढ़ने जानेवाले नन्हे-मुन्नों को हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस सड़क के फुटपाथ पर दुकान और वाहन लगाने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, जिससे बड़े वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क पर अक्सर जाम लग जाता है। ऐसे में लोगों को कहीं भी समय से पहुंचना मुश्किल हो जाता है। महेश कुमार और गजेंद्र राम ने बताया कि स्थानीय...