आगरा, जुलाई 23 -- नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को शास्त्रीपुरम स्थित अवंतीबाई चौराहा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां चार दुकानदारों ने फुटपाथ को घेरते हुए टिनशेड लगाकर अवैध कब्जा कर लिया था। नगर निगम ने बुलडोजर चलवाकर अवैध टिनशेड हटवा दिए और फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया। प्रवर्तन दल की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानों का सामान हटाते नजर आए। निगम की टीम ने मौके पर चेतावनी भी दी कि यदि फिर से अतिक्रमण पाया गया तो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निगम ने खंदारी शेल्टर होम से लेकर खंदारी चौराहा पुल के नीचे तक सड़क के दोनों ओर से दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग बोर्ड और बैनरों को भी जब्त किया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति लगाए गए ...