उरई, नवम्बर 26 -- कालपी। आर्यकन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज के पास फुटपाथ पर कब्जे को हटाए जाने की मांग प्रधानाचार्य ने उप जिलाधिकारी से की। प्रधानाचार्या नलिनी सिंह के मुताबिक हाथ ठेला लगाकर लोग विद्यालय परिसर के बाहर कब्जा किए हैं। जो अस्थाई था लेकिन कई वर्षो से अब तख्त डालकर दुकान बना ली है। दुकान को मूंगफली विक्रेता को 3000 रुपये मासिक के किराए पर दिए हैं। प्रबन्धिका प्रीति जैतिली और प्रधानाचार्या नलिनी सिंह ने एसडीएम मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंप। कहा कि विद्यालय के पास व्यवसायिक गतिविधियां संचालित होने से वहां जमावड़ा रहता है जिससे छात्राओं को परेशानी हो रही है इसलिए विद्यालय के आसपास फुटपाथ पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वालो को हटाया जाए। एसडीएम ने नगरपालिका के जिम्मेदारों को अवैध दुकानों को नोटिस देकर हटाने के न...