मोतिहारी, सितम्बर 14 -- शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां की सड़कों पर बना फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार नहीं हो। सभी चौराहे व सड़कों की यहीं स्थिति है। दुकानदार स्ट्रीट वेंडर्स व वाहन चालक फुटपाथ पर अपना कब्जा जमा लिया है। एक तरह से यह कब्जा स्थायी तौर पर दुकानदारों ने जमा लिया है। बांस व बल्ला से मार्किंग कर वहां हर रोज अपनी छोटी बड़ी दुकानें लगाते हैं। चिह्नित स्थान पर कोई दूसरा दुकान नहीं लगा सकता। दुकानों से जहां की सड़कें बचती है उधर वाहन चालक अपना पड़ाव बना देते हैं। कोई राहगीर सड़क किनारे बने फुटपाथ से जगह के अभाव में नहीं चल सकता। पैदल चलने वाले वृद्ध, बच्चे व दिव्यांग राहगीरों को मुख्य सड़क से ही चलना पड़ता है। इससे तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर हादसे के शिकार होते हैं। सड़क किनारे बने फुटपाथ पर अवैध कब्जा यातायात क...