मुरादाबाद, जून 17 -- नगर निगम मुरादाबाद की ओर से सड़क की साइड पटरी (फुटपाथ) को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर आज नगर निगम प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड, कांठ रोड, जिला अस्पताल के सामने एवं स्मार्ट रोड नेटवर्क पर बने फुटपाथ पर अवैध रूप से रहेड़ी-पटरी लगा गंदगी फैलाने वालों पर एक्शन लिया। सामान जब्त किया। अभियान के दौरान अफरा तफरी मची रही। अभियान के दौरान अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों का सामान जब्त करते हुए दो ट्रॉली सामग्री को निगम परिसर में सुरक्षित रखा गया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि जब्त सामान केवल उन्हीं व्यक्तियों को लौटाया जाएगा जो अतिक्रमण शुल्क जमा करेंगे तथा भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने का लिखित शपथ-पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम मुरादाबाद का यह प्रयास न केवल पैदल...