कन्नौज, अप्रैल 24 -- कन्नौज। शहर के जीटी रोड स्थित बस स्टॉप से लेकर तिर्वा क्रॉसिंग तक जाने वाली सड़क के फुटपाथ पूरी तरह से रेहड़ी-पटरी वालों के अवैध कब्जे में हैं। इस अतिक्रमण ने पैदल चलने वाले नागरिकों का रास्ता रोक दिया है । जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या पर आंखें मूंदे बैठा है। सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ जो विशेष रूप से पैदल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। अब अवैध दुकानों और ठेलों से अटे पड़े हैं। खाने-पीने की स्टॉल फल-सब्जी विक्रेता और अन्य छोटे दुकानदार न केवल अपनी दुकानें जमाए हुए हैं बल्कि सामान भी इस कदर फैला रखा है कि पैदल चलने की जगह ही नहीं बची है। इसके चलते स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं...