उन्नाव, नवम्बर 30 -- चकलवंशी। फुटपाथ बनाने के दौरान जाम जैसी स्थित दिनभर बनी रही। वाहनों की लंबी कतारें चौराहे पर नजर आई। शाम पांच बजे काम रुका तो वाहनों के पहिये घूमे और रफ्तार बढ़ी। लोक निर्माण विभाग क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी चौराहे के चारों ओर मार्गों पर सडक किनारे फुटपाथ का चौडी-करण का काम करा रहा है। चौड़ीकरण के पहले जेसीबी मशीन का सहारा लेकर खुदाई कर मलवा हटाया जा रहा है। रविवार को मलबा हटाना जाम का प्रमुख कारण बन गया। ट्रेक्टर, ट्राली सड़क किनारे खड़े कर मलबा इक्कट्ठा करना शुरू किया तो डेढ़ किलोमीटर तक चकलवंशी चौराहा पर जाम ही जाम नजर आया। ट्रक चालकों की मनमानी भी यहां दिक्कते बढ़ाती गई। सहालग में बढ़ी वाहनों की संख्या फिर इस काम ने समस्या और बढाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...