फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- सिवारा। कस्बा सिवारा खास दीनानाथ चौराहा से लेकर प्राथमिक विद्यालय सिवारा मुकुट मुकुट तक एक किलोमीटर मार्ग पर जगह जगह गड्ढे व जलभराव की स्थिति थी। अनेकों बार लोगों ने मार्ग मरम्मत की गुहार लगाई। तो कहीं डेढ़ सौ मीटर तो कहीं दो सौ मीटर सीसी वो भी बिना फुटपाथ डालकर ठेकेदार चलते बने। कस्बा के दिलशाद, विजेन्द्र, सोनेलाल, महिपाल, अवनीश, अजयपाल आदि लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले जो सीसी सड़क बनी है। उसके दोनों ओर फुटपाथ नहीं बनवाया गया। ऐसे में लगभग एक फुट एकदम सड़क किनारे नीचे को वाहन कोई नहीं उतार सकता हादसा होने का डर है। वहीं कुछ लोग अपनी जेब से पैसे खर्च कर सीसी मार्ग के किनारे अपने घर सामने मिट्टी भराव डलवाकर फुटपाथ बनाने को मजबूर हो रहे है। जबकि कस्बा में जगह जगह आज भी मार्ग पर गड्ढे व जलभराव है। जिससे राहगीरो...