उन्नाव, नवम्बर 20 -- बांगरमऊ। नाले की सफाई करते समय फुटपाथ धंसने से प्राइवेट जेसीबी नाले में पलट गई। हादसे के समय चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। नगर पालिका परिषद से उन्नाव हरदोई मार्ग के समानांतर स्थित बड़े नाले की सफाई का ठेका दिया गया है। ठेकेदार बुधवार रात निजी जेसीबी से नाले की सफाई करवा रहा था। रात अचानक मशीन के नीचे फुटपाथ धंस गया और जेसीबी नाले में पलट गई। चालक संदीप ने मशीन से नीचे कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। गुरूवार सुबह क्रेन के जरिए नाले में पड़ी जेसीबी बाहर निकाला जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...