साहिबगंज, मई 13 -- साहिबगंज। नगर परिषद क्षेत्र में लगने वाला फल, सब्जी, मटन्र चिकन, गन्ना जूस, फुटपाथ दुकानदारों से नगर परिषद से तय रेट से अधिक बट्टी (टैक्स)लेने का मामला दिनोंदिन उलझता जा रहा है। दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि कई दुकानों से दो प्रकार का बट्टी जबरन वसूला जा रहा है। इसकी कई बार नगर परिषद से शिकायत करने के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका है। मंगलवार को शहर में ठेला पर गन्ना का रस बेचने वाले दर्जनभर से अधिक लोग अपना ठेला लेकर नगर परिषद पहुंचे और नप के दोनों मेन गेट पर अपना ठेला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। गन्ना जूस बेचने वालों की शिकायत थी कि उनसे एक बार सब्जी-फल वाले लेसी तो दूसरी बार अस्थायी दुकान वाले लेसी बट्टी लेते हैं। उनलोगों का आरोप था कि बट्टी वसूलने वाले लेसी के कथित कर्मी संबंधित दुकानदारों के साथ जबरदस्ती भी करने लगे ह...