गिरडीह, नवम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की एक बैठक सोमवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस नेता पंकज कुमार सागर ने की। गिरिडीह फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ की बैठक का मुख्य उद्देश्य 3 साल 5 महीना होने पर एक कार्यशाला करने का निर्णय लिया गया और भी कई बातों पर विचार विमर्श किया गया। इधर संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन ने बताया कि लगभग सालभर से एक बैठक भी नहीं हो रही थी। इसी को देखते हुए आज कार्यकारिणी समिति की एक बैठक गिरिडीह शहर के अंटा बंगला मैदान में की गई। सरकार द्वारा बनाए गए 2014 एक्ट कानून के प्रति अब तक फुटपाथी दुकानदारों कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है जबकि 2014 एक्ट कानून के मुताबिक टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करना नगर निगम का काम है जबकि निगम के रवैया को देखते हुए यह मह...