धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद नगर निगम मुख्यालय में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के अंतर्गत स्वनिधि से संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के नए प्रावधानों के तहत अब यह योजना वर्ष 2030 तक विस्तारित कर दी गई है। नए नियम के तहत पहली ऋण किश्त 15 हजार, दूसरी 25 हजार तथा तीसरी 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वनिधि से संकल्प अभियान दो दिसंबर 2025 तक चलेगा। इसमें हर पात्र फुटपाथ विक्रेता को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभार्थियों को यूपीआई से जुड़ा रुपे क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से दुकानदार अधिकतम 1,600 रुपये तक कैशबैक प्रोत्साहन प्राप्त कर सक...