प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन, हाकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी व पथ विक्रेता संघ ने प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी, संरक्षक दिवाका त्रिपाठी, पूर्व पार्षद मुकुद तिवारी, अधिवक्ता प्रमोद भारतीय के नेतृत्व में पटरी दुकानदारों ने एडीएम सिटी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के बाद सभी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। अपनी मांगों को लेकर कमिश्नर विजय विश्वास पंत को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि शहर 28 वेंडिंग जोन का प्रस्ताव पारित हैं। चिंहृत वेंडिंग जोन की डीपीआर शासन को भेज दी गई। शासन ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन तहत 83 लाख रुपये वेंडिंग जोन निर्माण को भेज दिया। इसके बाद भी इसके बाद भी पटरी दुकानदार उजाड़े जा रहे हैं। मंडलायुक्त से इस मामले में जांच की मां...