धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रपति के दौरे से पहले शहर से हटायी गई फुटपाथ दुकानों के संचालकों ने एक बार फिर से दुकान लगाने की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। सोमवार को पुलिस लाइन में फुटपाथ दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि निगम को अब हमें दुकान लगाने की अनुमति देनी चाहिए। दुकानदारों ने कहा कि हमारा रोजगार चला गया है। निगम हमें विकल्प के रूप में हीरापुर वेंडिंग जोन दे रहा है, वहां ग्राहक आते नहीं हैं। दुकानदारों ने कहा कि हमें पशुपालन विभाग कार्यालय के अंदर दुकान लगाने की अनुमति दें। हम वहां शिफ्ट होने को तैयार हैं। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने प्रदर्शन में शामिल होकर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। दुकानदारों ने कहा कि राष्ट्रपति दौरा समाप्त होने के बाद जब हम दुकान लगाने आए तो हमें पुलिस ने दुकान लगाने नहीं दी। प्...