रांची, नवम्बर 9 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरसंडे ब्लॉक फुटपाथ दुकानदार समिति ने रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में समिति के निरंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान समिति के संस्थापक लालचंद सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन ब्लॉक चौक के आसपास के फुटपाथ दुकानदारों को सड़क से हटाने के लिए नोटिस दे रहा है। इस मामले में दुकानदारों ने सरकार से हटाने के बदले स्थायी शेड बनाकर आवंटित करने की मांग की। वहीं समिति द्वारा आपसी सहमति से बैंक में खाता खोलकर प्रतिमाह तय राशि जमा करने पर सहमति बनी। मौके पर विवेक राज और शिबू महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...