रांची, अगस्त 12 -- रांची, संवाददाता। फुटपाथ दुकानदारों के लिए नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं अन्य द्वारा दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में मंगलवार को सुनवाई हुई। राज्य सरकार और रांची नगर निगम की ओर से अदालत को बताया गया कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाया गया है और उसमें दुकानदारों को दुकान आवंटित किया जा रहा है। प्रार्थी पक्ष ने कहा कि अब तक सभी दुकानदारों को आवंटन नहीं हुआ है। इस पर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया कि आवंटन चरणबद्ध तरीके से और नियम के अनुरूप किया जा रहा है। अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर नियमों के अनुसार आवंटन प्रक्रिया जारी रखे। कोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए प्रार्थी को छूट दी है कि यदि भविष्य में सरकार समय पर आवंटन नहीं करती है, तो इस मामले ...