गिरडीह, मई 24 -- गिरिडीह। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की 23 मई के अंक में सड़क किनारे 70 से अधिक बूढ़े हैं पेड़, बारिश में हो रहे धाराशाई शीर्षक से प्रकाशित खबर पर शुक्रवार को नगर निगम एक्शन मोड़ में आई। जिसके बाद शहर में सड़क किनारे फल और सब्जी बेच रहे कई फुटपाथी दुकानदारों को पेड़ के नीचे से बलपूर्वक हटा दिया। यह अभियान नोडल पदाधिकारी बिपिन बिमल टोप्पो के नेतृत्व में की गई। जिसमें गौरीशंकर यादव, शिवम कुमार, रवि वर्मा साथ थे। यहां बता दें कि तीन दिन पूर्व तेज आंधी और बारिश में भंडारीडीह मेन रोड राजदूत शोरुम के पास पेड़ गिरने से दो महिला की मौत हो गई थी, वहीं घटना में तीन लोग जख्मी हो गए थे। घटना के दूसरे दिन आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शहर में सड़क किनारे बूढ़े और सूखे पेड़, जो आंधी-बारिश में कभी भी खतरा बन सकते हैं, से सम्बंधित एक्सक...