भागलपुर, अगस्त 7 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। गुरुवार की सुबह को बारसोई बाजार स्थित महेंद्र चौक के चौराहे पर सालमारी की ओर से आ रही मिरेकल पब्लिक स्कूल की बस असंतुलित होकर फुटपाथ के दुकान पर चढ़ गई। बता दें कि मामला एसएच 98 सड़क की है। जहां फुटपाथ दुकानदार एकदम से सड़क के किनारे सटाकर अपनी दुकान लगतें हैं। यहां दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के चलते आवागमन में काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं उक्त चौराहा काफी ऊंचे स्थान पर है। वैसे भी उक्त चौराहा आवागमन के लिए शुरू से खतरनाक माना जाता है। और इसी चौराहे पर स्कूल बस का अगला चक्का पंचर हो जाने के चलते बस असंतुलित हो गई और फल दुकान के लिए लगाए गए चौकी के ऊपर चढ़ गई। हालांकि ड्राइवर ने ब्रेक भी मारा जिसके चलते गाड़ी रुक गई और सौभाग्य से पलटी नहीं। उस समय दर्जनों बच्चे गाड़ी में उपस्थित थे। ...