पटना, मई 20 -- फुटपाथ की स्थिति ठीक नहीं रहने से राहगीर सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। राजधानी पटना की बात करें तो किसी भी इलाके की सड़क के किनारे फुटपाथ सही स्थिति में नहीं है। राहगीर फुटपाथ पर चलते तो हैं लेकिन बार-बार उन्हें फुटपाथ से उतरना होता है। क्योंकि फुटपाथ जगह-जगह टूटा हुआ है। कई जगहों पर मेनहोल भी खुले हैं। फुटपाथ को बीच में तोड़कर रास्ता बना हुआ है। ऐसे में फुटपाथ पर चलने वाले को बार-बार सड़क पर चले आते हैं। ऐसे में पीछे से आ रही गाड़ी से उन्हें धक्का लग जाता है। जिला परिवहन कार्यालय की मानें तो पिछले छह माह में राजधानी पटना में फुटपाथ पर पैदल चलने वाले दो हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए है। इसमें 1549 लोग ऐसे हैं जो फुटपाथ पर चलते हुए अचानक से सड़क पर उतर आये। बता दें कि राजधानी पटना की मुख्य सड़क से लेकर अन्य सड़कों ...