कन्नौज, अप्रैल 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर स्थानीय प्रशासन का रुख कड़ा हुआ है। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किए जाने से पहले पालिका प्रशासन ने फुटपाथ का सीमांकन कराना शुरू कर दिया है। पालिका की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान कई बार चलाया जा चुका है, लेकिन कभी भी इसका प्रभावी असर दिखाई नहीं देता है। जिस दिन अभियान चलता है। उस दिन तो आरोप-प्रत्यारोप के साथ कुछ असर दिखता है, लेकिन अगले ही दिन से स्थितियां फिर वैसी हो जाती हैं। बढ़े हुए अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन ने एक बार फिर से अतिक्रमण को लेकर योजना तैयार की है। सोमवार को अतिक्रमण को लेकर प्रचार-वाहन से शहर में मुनादी कराई गई। साथ ही...