लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ। कृष्णानगर के रामनगर में शनिवार देर रात दुकान के सामने फुटपाथ पर सामान रखने को लेकर गोली चलाने के एक आरोपी विशाल पाल उर्फ गोल्डी को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, डकैती समेत गैंगस्टर एक्ट के 29 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, घटना में शामिल फरार एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। रामनगर निवासी पवन कुमार ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया था कि घर के अगले हिस्से में परचून की दुकान चलाते हैं। पड़ोसी श्रवण कुमार के घर में ही दुकान परचून की दुकान है। यह दुकान श्रवण का भांजा सीतापुर निवासी इतेन्द्र बहादुर उर्फ टिंकू चलाता है। पुलिस के मुताबिक नवरात्र को लेकर शनिवार देर रात दोनों लोग अपनी दुकान के सामने फुटपाथ पर पूजन साम्रगी का सामान लगा रहे थे। देर रात सामान रखने को लेकर पवन और टिंक...