फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत डीसी विक्रम सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय और आसपास का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और मुख्य मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब नागरिक भी इसमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लघु सचिवालय और सभी सार्वजनिक स्थलों पर नियमित सफाई सुनिश्चित होनी चाहिए। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ताकि स्वच्छता के प्रति अनुशासन और जागरूकता दोनों बढ़ें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट में पौधों की देखभाल, घास की कटाई और कचरे का उचित निस्तारण समय पर हो। सफाई कर्मचारिय...