पीलीभीत, नवम्बर 14 -- बरखेड़ा। फुटपाथ उजड़ता देख कर एसडीएम से मिले दुकानदारों ने रोजी रोटी छिनने की आशंका जताई। एसडीएम ने भरोसा दिया है कि न्याय होगा। कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। बरखेड़ा में नगर पंचायत की ओर से मेन सड़क से पूर्व की ओर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। थाने तक नाला निर्माण हो चुका है। इसके आगे कुछ पक्की दुकाने और फड़ वाले दुकानों को लगाते है। गुरुवार को निर्माण के लिए इन दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो दुकानदारों ने खुद दुकाने हटाकर पक्का निर्माण गिराना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वहां जाकर धमकी देते हुए फड़ दुकानदारों को वहां से बिल्कुल हटवाने की चेतावनी दे दी। दुकानदार भड़क गए। पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी एसडीएम नागेंद्र पांडेय को दी। एसडीएम नगर पंचायत कार्यालय प...