उरई, नवम्बर 7 -- जालौन। संवाददाता सड़क के दोनों ओर फुटपाथ इसलिए छोड़ा जाता है। जिससे राहगीरों को परेशानी न हो और वह आराम से पैदल निकल सकें। इसके साथ ही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। नगर के फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है जिससे नगर की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है और जाम के झाम से जनता परेशान हैं। नगर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले देवनगर चौराहे से अंदर बाजार की ओर आनी वाली सड़क मुख्य मार्ग है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से बस समेत बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है। मुख्य मार्ग पर दोनों ओर दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है। फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध रूप से कच्ची या पक्की सीढियां लगा ली गई है। इसके साथ ही टिन शैड लगाकर या सामान रखकर कब्जा कर रखा है। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जा होने के कारण बड़े वाहनों को ...