प्रयागराज, अगस्त 31 -- प्रयागराज। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में अतिक्रमण और जाम की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सत्यम मिश्र (अपर जिलाधिकारी नगर), अभिजीत कुमार अपर पुलिस आयुक्त नगर, कुलदीप अपर पुलिस आयुक्त यातायात, अरविंद राय अपर नगर आयुक्त और संजीव उपाध्याय ओएसडी प्रयागराज विकास प्राधिकरण शामिल किए गए हैं। दोनों समस्या के सिलसिले में कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल ने ,जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से शनिवार को कलक्ट्रेट में मुलाकात कर ज्ञापन दिया था। कारोबारियों की मांग पर जिलाधिकारी ने छह बिंदुओं पर जांच के लिए कमेटी का गठन किया। कमेटी सीजनल दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर बसाने, कार एक्सेसरीज एवं रिपेयर, स्पेयर पार्ट्स के व्यवसाइयों को मरम्मत के लिए वैकल्...