छपरा, दिसम्बर 6 -- फिलहाल दुकान लगाने के लिए निगम ने विक्रेताओं को किया है आमंत्रित वेंडिंग जोन बनने के बाद स्थाई तौर पर मिलेगी दुकानें छपरा, एक संवाददाता। शहर के फुटपाथी विक्रेताओं को अब स्थाई तौर पर व्यवसाय करने के लिए शरण मिलेगा। डीएम अमन समीर के निर्देश पर नगर निगम ने जिप की खाली पड़ी तीन एकड़ भूमि को जेसीबी से सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से मजहरुल चौक स्थित जिप की खाली पड़ी भूमि को चिन्हित किया गया है। यह शहर का वीआईपी इलाका है। बगल में सटे जिप की चेयरमैन जयमित्रा देवी व डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल का आवास है। इस भूमि पर वेंडिंग जोन का निर्माण हो जाने से दुकानदारों को काफी फायदा और शहर को अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगा। मालूम हो कि आए दिन फुटपाथों पर दुकानों का कब्जा रहने के कारण आवागमन प्रभावित होने लगा था। वाहनों के ...