औरंगाबाद, नवम्बर 22 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में धर्मशाला मोड़ स्थित गणेश मंदिर के पास शनिवार को असामाजिक तत्वों ने दो फुटपाथी विक्रेताओं की पिटाई कर दी। दोनों विक्रेता घायल हो गए। घायलों की पहचान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के डावर सरौली गांव निवासी राजपाल कुमार और प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। दोनों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि वे नाला पुल के पास दुकान लगाकर मोबाइल ईयरफोन, चार्जर, स्क्रीन गार्ड और अन्य उपकरण बेचते हैं। एक युवक लगातार दुकान से सामान की चोरी कर रहा था। विरोध करने पर करीब 10 की संख्या में युवक मौके पर पहुंचे और लाठी, डंडे व बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्...