बिहारशरीफ, जनवरी 19 -- राजगीर में वेंडर दिवस पर आयोजित सम्मेलन में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री फोटो : जीतन राम-राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को सम्मेलन का उद्घाटन करते केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को वेंडर दिवस के मौके पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय सुक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि फुटपाथी दुकानदार आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। कहीं-कहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भ्रम की स्थिति है। इससे आपसी समन्वय से सुलझाया जा सकता है। सरकार की मंशा सबको व्यवस्थित तरीके से रोजगार उपलब्ध कराने की है। आज देश में 4400 ...