बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- राजगीर, निज संवाददाता। अपनी मांगो को लेकर विरोध जताते हुए नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच द्वारा बुधवार को सूर्य कुंड परिसर में बैठक की गई। संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत आज तक राजगीर में एक भी वेंडिंग जोन नहीं बन पाया है। यदि राजगीर नगर परिषद द्वारा श्रावणी मेला का टेंडर सफाई के नाम पर किया जाएगा, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर 2025 में ऐसा हुआ, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने बैठक में पथ विक्रेता कानून अधिनियम के प्रावधानों को विस्तार से रखा। मौके पर सुनील कुमार, राजू कुमार, मदन बनारसी, सरोज देवी, राघो देवी, पूनम देवी, रेखा देवी, मनोज कुमार, सीता देवी, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...