बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- फुटपाथी दुकानदारों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन की बैठक में केंद्र की नीतियों का किया गया विरोध 2 फरवरी को टाउन हॉल में होगा जन समागम पटना गांधी मैदान में 9 मार्च को जनजुटान में शामिल होंगे फुटपाथी दुकानदार फोटो : फुटपाथी बिहारशरीफ : शहर के रामचंद्रपुर में सोमवार को बैठक करते फुटपाथी दुकानदार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के रामचंद्रपुर में फुटपाथी दुकानदारों की बैठक सोमवार को हुई। इसमें ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण गरीबों की हालत खराब होती जा रही है। फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने का वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है। बैठक में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई गई। दो फरवरी को फुटपाथी दुकानदार टाउन हॉल में जन-सम...