जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- आजादनगर में मानगो नगर निगम की टीम के साथ बदसलूकी करने वाले फुटपाथी दुकानदार मंगलवार को बैकफुट पर आ गए। उन्होंने आजादनगर थाना में टीम से माफी मांगी। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची के निर्देश में सोमवार को मानगो नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने और सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। इतना ही नहीं नगर निगम टीम के साथ अनुचित व्यवहार भी किया गया। इस कारण कुछ देर के लिए अभियान को रोक दिया गया। नगर निगम द्वारा जारी बयान के मुताबिक टीम द्वारा उनलोगों को समझाया गया और मुख्य सड़क को छोड़कर दुकान लगाने की चेतावनी दी गई। इस दौरान कुछ दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करते हुए ...