पटना, नवम्बर 27 -- फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के विरोध में व्यवसायी महासंघ तीन दिसंबर को विधानसभा के समक्ष धरना देगा। गुरुवार को महासंघ के नेता व भाकपा माले के सांसद सुदामा प्रसाद ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन फुटपाथ दुकानदारों का विधिवत सर्वेक्षण हुआ है और जिन्हें नगर निगम द्वारा वेंडिंग पहचान-पत्र जारी किया गया है, उन्हें भी उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पटना के आयुक्त से भी मुलाकात की गई और फुटपाथ दुकानदारों पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। उन्होंने उजाड़े गए दुकानदारों के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने सहित पांच मांगे प्रशासन के समक्ष रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...