बगहा, मई 29 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज के आर्यसमाज रोड में सब्जी बिक्री करने वाले दुकानदारों की समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा। इन दुकानदारों को समीप में ही स्थित शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला में स्थाई रूप से दुकान का आवंटन किया जाएगा। यह जानकारी विधायक रश्मि वर्मा ने दी है। विधायक श्रीमती वर्मा ने बताया कि बुधवार को आर्यसमाज रोड में उन्होंने सब्जी मंडी दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए नए स्थान की जानकारी दी। सभी सब्जी दुकानदारों ने इसका स्वागत किया। विधायक ने बताया कि सब्जी दुकानदारों की समस्या के समाधान के लिए वे नरकटियागंज के सीओ सुधांशु शेखर व राजस्व कर्मचारियों के साथ पहुंची। धरातल का जायजा लेने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आर्य समाज रोड के दुकानदारों को धर्मशाला की खाली पड़ी जमीन पर स्थाई दुकान दिलाई जाएगी। इसके लिए जिला पदाधिकारी को प्रस्ता...