आरा, अप्रैल 27 -- आरा, हिप्र.। शहर के सरदार पटेल बस स्टैंड परिसर में रविवार को फुटपाथी दुकानदारों के नेता रहे हरिजी की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। संचालन माले के नगर सचिव सुधीर सिंह ने किया। सभा को माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, सांसद सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक मनोज मंजिल व इंसाफ मंच के राज्य सचिव क्यामुद्दीन अंसारी ने संबोधित किया। वक्ताओं ने हरिजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही कहा कि शहरी क्षेत्र के फुटपाथी दुकानदारों को संगठित करने में उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी। साथ ही फुटपाथी दुकानदारों के संगठन निर्माण कर उनके संघर्षों को आवाज दी थी। मौके पर अमित कुमार बंटी, बब्लू कुमार, धनंजय सिंह, दीना, जितेंद्र कुमार सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...