औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- औरंगाबाद जिला फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के तत्वावधान में शुरू की गई हड़ताल रविवार को भी दूसरे दिन जारी रही। शनिवार से इस आंदोलन की घोषणा हुई थी और रविवार को भी सब्जी बाजार में धरना दिया गया। इस दौरान सभी फुटपाथी दुकानें बंद रहीं। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने की वहीं संचालन गुड्डू ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें विस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। औरंगाबाद जिला मुख्यालय में कई जगहों पर सरकारी जमीनें उपलब्ध हैं। उन्हें स्थाई रूप से वहां भेजा जाए ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके। वे लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों पर सड़क को जाम करने का आरोप लगाया जाता है जबकि उन लोगों की बंदी के दौरान भी मुख्य सड़क पर जाम लग रहा है। शनिवार और रविवार, दोनों दिन भीषण जाम की स...