रांची, दिसम्बर 4 -- रातू, प्रतिनिधि। झालसा के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), रांची के तत्वावधान में गुरुवार को फुटकलटोली पंचायत भवन में एकदिनी विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर और एलएडीसी सहायक शिवानी सिंह ने नालसा वीर परिवार योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को निःशुल्क विधिक सहायता देने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने साथी, डॉन, जागृति, आशा और संवाद जैसी अन्य योजनाओं पर चर्चा की। डालसा की पीएलवी पुष्पलता देवी ने 'जागृति' योजना के तहत बाल विवाह, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल श्रम, नशा, अनाथ बच्चों से संबंधित मामले, स्पॉन्सरशिप योजना, सड़क दुर्घटना और असंगठित मजदूरों की सुरक्षा से संबंधित कानूनी जानकारी दी। उन्होंने 13 दिसंबर को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकार...