अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या, संवाददाता। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की कमिश्नर राजेश कुमार के अध्यक्षता में आयुक्त सभागार सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक हुई। इसमें मंडल के अयोध्या, अम्बेडकरनगर व सुल्तानपुर के अराष्ट्रीयकृत मागों पर परिवहन निगम व निजी संचालकों से प्राप्त आवेदन पर सशर्त 50 स्टेज कैरिज परमिट की स्वीकृति प्रदान की गई। अब कम दूरी तक सफर करने के लिए यात्रियों को अधिक किराया नहीं वहन करना पड़ेगा, क्योंकि कम दूरी की सवारियों को ढोने के लिए बसों को परमिट स्वीकृत की गई है। इसके अलावा कार्यालय से जारी परमिट का भी अनुमोदन किया गया। मंगलवार को उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) राजकुमार, आरटीओ ऋतु सिंह व विश्वजीत सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में मण्डल के सभी एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, यात्रीकर अधिकारियों को निर्देश दिया गय...