मुरादाबाद, मार्च 10 -- सोमवार को फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हबीबुर रहमान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सपा सांसद रुचि वीरा से मिला। कहा कि सांसद के प्रयास के जरिए ही उनकी समस्या का समाधान हो सका। साप्ताहिक बाजार बंदी की प्रशासनिक घोषणा के बाद फड़ व्यापारी परेशान थे। इसके बाद उन्होंने सांसद रुचि वीरा से मिलकर अपना दर्द बयां किया था। इसके बाद सपा सांसद ने डीएम से वार्ता की। तब जाकर उनकी समस्या का निस्तारण किया जा सका। सांसद रुचि वीरा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता की हर समस्या के लिए वह और उनकी टीम सदैव तत्पर है। चौबीस घंटे जनता के लिए उनके दरवाजे खुले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...