गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सावन खत्म होते ही मांस के शौकीन दुकानों पर टूट पड़े। मुर्गा, बकरे का मीट से लेकर मछली की दुकानों पर शौकिनों की अच्छी भीड़ दिखी। मुर्गा के फुटकर कारोबारियों की बंपर कमाई हुई। थोक में खड़ा मुर्गा 77 रुपये किलो बिका। वहीं मुर्गे का मीट 140 से 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। वहीं महेसरा, थवई का पुल, कूड़ाघाट से लेकर रानीडीहा में मछली के शौकीन सुबह से ही खरीदारी को पहुंच गए। बकरे का मीट भी 700 से 800 रुपये किलो बिका। सावन में मुर्गे का मीट फुटकर में 90 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया था। सावन खत्म होते ही कीमतों में बंपर उछाल है। थोक कारोबारी विनोद सिंह ने बताया कि खड़ा मुर्गा थोक में 77 रुपये बिका है। अपनी दुकानों के काउंटर पर 140 रुपये बेचा है। हालांकि शास्त्री चौक, बिछिया, कूड़ाघाट, बेतियाहाता, र...