देवरिया, अक्टूबर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले की फुटकर दुकानों पर 10 हजार एमटी फास्फेटिक खाद पहुंच गयी है। दुकानों पर 5822 एमटी डीएपी तथा 4680 एमटी एनपीके उपलब्ध है। वहीं थोक विक्रेताओं के पास है 8 हजार एमटी डीएपी, एनपीके स्टाक में है। फुटकर व थोक मिलाकर 10 हजार एमटी से अधिक यूरिया है। रबी अभियान को किसानों द्वारा खेत की तैयारी की जा रही है। मानसून के अंतिम समय में हुई बरसात से किसानों के धान की पिछती फसलों को फायदा होने के साथ रबी के लिए खेत तैयार करना आसान हो गया है। अच्छी बरसात होने से खेत में नमी बरकरार रहने से किसानों को गेहूं की बुवाई करने को खेत की सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। नवंबर महीने से गेहूं की बुवाई शुरू हो जायेगी। इसके लिए किसानों को खाद, बीज उपलब्ध कराने में कृषि विभाग जुट गया है। तीन विकास खण्डों को छोड़कर सभी राजकीय बी...