बेगुसराय, नवम्बर 28 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट चांदनी चौक तथा बाजार के फुटकर दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी तथा तेघड़ा के नवनिर्वाचित विधायक रजनीश कुमार से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा। बीहट नगर परिषद के टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष रंजीत पोद्दार ने बताया कि वे लोग एनएच-31 तथा बीहट बाजार में फुटकर दुकानदारी के जरिये वर्षों से अपनी आजीविका चलाते आ रहे हैं। तीन वर्ष से बीहट नगर परिषद में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन हो चुका है। बीहट नगर परिषद की ओर से कई बार वेंडिंग जोन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से लगायी गयी है लेकिन अब तक उक्त दिशा में पहल शुरू नहीं हो सकी है। इधर, बीहट नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने की नोटिस दी गई है। ऐसी स्थिति में उनलोगों की रोजी-रोटी मारी जाएगी। डीएम से वेंड...