कटिहार, दिसम्बर 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बीच स्थानीय फुटकर दुकानदारों ने गुरुवार को चौक पर बैठक आयोजित की। बैठकों में दुकानदारों ने कहा कि वर्षों से वे सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं। अचानक कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की कि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ उन्हें वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे व्यवस्थित तरीके से अपना कारोबार जारी रख सकें। यदि उन्हें उचित स्थान दे दिया जाए, तो वे नियमों का पालन करते हुए दुकानें लगाने को तैयार हैं। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही वे अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...