कटिहार, सितम्बर 21 -- कुरसेला , निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-07 में एनएच 31 किनारे फुटकर दुकानदारों के लिए कटरा निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद लव्ली कुमारी ने किया। इस निर्माण कार्य पर कुल 60 लाख 74 हजार 390 रुपये व्यय किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। मुख्य पार्षद ने कहा कि जर्जर ट्रायसेम भवन को तोड़ कर कटरा का निर्माण कराया जाएगा। इससे फुटकर दुकानदारों को न केवल सुव्यवस्थित स्थान मिलेगा, बल्कि नगर की छवि भी संवर जाएगी। कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी एवं स्वच्छता पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, वार्ड पार्षद नागो राम, राजकुमार साह, पंकज मंडल,...