छपरा, दिसम्बर 20 -- मांझी नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक पारदर्शी व समयबद्ध तरीके से विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश मांझी। मांझी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद विजया देवी की अध्यक्षता में मांझी नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शामिल वार्ड पार्षदों ने कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, गरीब फुटकर दुकानदारों के लिए नगर पंचायत से ऋण आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी गहनता पूर्वक विचार-विमर्श हुआ। ठंड के मद्देनजर चिह्नित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था, बाजार प्रबंधन, जाम से निजात, सड़क निर्माण, जल निकासी और साफ-सफाई प्रणाली को मजबूत करने जैसी सुविधा से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। बोर्ड के सदस्यों ने क्षेत्र की प्राथमिक...