जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा। शहर के सुभाष चौक से लेकर जेबीसी स्कूल तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के प्रशासनिक अभियान का फुटकर दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को अनुमंडल कोर्ट परिसर में फुटकर दुकानदारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। दुकानदारों के आग्रह पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल भी धरना में शामिल हुए और आंदोलन की अगुवाई की। सोमवार को धरना प्रदर्शन के बाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की अगुवाई में फुटकर दुकानदार अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर वहां भी आवेदन की प्रतिलिपि सौंपी गई। बता दें कि इससे पूर्व बीते जून माह में इसी मुहिम को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं फुटकर दुकानदारों के बीच नगर पंचायत कार्यालय...