कुशीनगर, अगस्त 7 -- कुशीनगर। प्राइवेट दुकानों से खाद न मिलने के कारण जिन्हें एक बोरी से कम यूरिया की आवश्यकता है, वह किसान भी समितियों पर यूरिया के लिए भोर से लाइन में खड़ा हो रहे हैं। इस वजह से भी समितियों पर खाद के लिए लंबी लाइन लग रही है। इतना ही नहीं लाइन लगाने के बाद भी खाद समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में किसान बिना खाद के वापस हो रहे हैं। धान व गन्ने की फसल के बरदान साबित हो रही बरसात में अब किसानों के लिए यूरिया खाद आवश्यक हो गई है। बरसात के बाद फसल को संजीवनी देने वाली यूरिया की भारी किल्लत हो गई है। किसानों को 10 या 20 से लेकर 30 किलो यूरिया की आवश्यकता होती थी। वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति प्राइवेट दुकानों से खरीदकर करते थे। विगत दो माह से इक्का दुक्का प्राइवेट दुकानों को छोड़ दिया जाये, तो किसी पर यूरिया की आपूर्ति नहीं हुई है।...