आदित्यपुर, नवम्बर 3 -- चांडिल, संवाददाता। रेलवे ने सूचना जारी कर लेवल क्रॉसिंग संख्या केएस-7 (बस स्टैंड रेलवे फटक) को रविवार से अस्थाई रूप से बंद कर दिया। वहीं, लोगों के आवागमन के लिए अंडरपास को चालू कर दिया। अब क्रॉसिंग के अस्थाई तौर पर बंद होने के बाद सिकली, कदमदीह, कॉलेज मोड़ एवं सिंहभूम कॉलेज के लोगों को अंडरपास से होकर आवागमन करना होगा। इधर, ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से अंडरपास और फुटओवर ब्रिज निर्माण होने के बाद ही लेवल क्रॉसिंग को बंद करने की मांग की है। ग्रामीणों ने रविवार को अंडरपास निर्माण का काम अधूरे होने के बावजूद लेवल क्रॉसिंग अस्थाई रूप से बंद किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों का कहना था कि अंडरपास का काम अभी भी अधूरा है। वहीं, अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से लोग असुरक्षित महसूस करेंगे। ...