मुजफ्फर नगर, मई 14 -- गांव फुगाना में प्राइमरी विद्यालय नंबर 2 में छात्राओं से सफाई कराने को लेकर ग्रामीण महिला व शिक्षिका के बीच हाथापाई हुई। ग्राम प्रधान व पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। स्कूल में छात्राओं से झाड़ू-पोछा लगवाने को लेकर के बच्चियों के अभिभावकों ने स्कूल में पहुंच करके हंगामा शुरू कर दिया। जिसको लेकर के ग्रामीण महिला व शिक्षिका के बीच जमकर हाथापाई हुई। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि फुगाना पुलिस और ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर रखे हैं। पुलिस और प्रधान ने सूझबूझ से झगड़े को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...