मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- गांव फुगाना में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सतपाल मलिक को एक महान और संघर्षशील व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सतपाल मलिक छात्र जीवन से ही समाज के लिए संघर्षरत रहे और विधायक, सांसद से लेकर कई राज्यों के राज्यपाल पद तक का सफर तय किया। देश भर में हो रही श्रद्धांजलि सभाएं यह बताती हैं कि उनका व्यक्तित्व कितना विशाल था। इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, कि आज युवा पीढ़ी रास्ते से विचलित हो रही है और बुजुर्गों की बातों की अनदेखी की जा रही है। जिसके लिए हम सभी ...